UN में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा, पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव लगभग तैयार

Mideast peace proposal nearly ready, says Nikki Haley
[email protected] । Feb 23 2018 1:45PM

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत ने कहा है कि इजराइल और फिलस्तीन के बीच बहुप्रतीक्षित शांति योजना का प्रस्ताव लगभग तैयार है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो

शिकागो। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत ने कहा है कि इजराइल और फिलस्तीन के बीच बहुप्रतीक्षित शांति योजना का प्रस्ताव लगभग तैयार है। यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के इंस्टि्टयूट ऑफ पॉलिटिक्स में आने के दौरान निक्की हेली से पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से वे इसे पूरा कर रहे हैं।’ यह खबर ऐसे समय में आई है जब पश्चिम एशिया पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दो शीर्ष राजनयिक- दामाद जारेड कुशनेर और सलाहकार जासन ग्रीनब्लट ने दो दिन पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के राजदूतों से मुलाकात की थी और आगामी शांति प्रस्ताव पर उनका समर्थन मांगा था।

निक्की ने यह तो नहीं बताया कि प्रस्ताव कब जारी हो सकता है, मगर उन्होंने कहा, ‘एक पक्ष योजना को पसंद नहीं करेगा और दूसरा पक्ष उससे घृणा नहीं करेगा लेकिन यह बातचीत शुरू करने का एक खाका है।’ फिलस्तीनी नेता महबूब अब्बास ने बुधवार को आह्वान किया था कि व्यापक शांति प्रक्रिया शुरू करने के लिए 2018 के मध्य तक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया जाए, जिसमें अमेरिका की मध्यस्थता में मुख्य भूमिका नहीं हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़