मोदी ने जर्मनी में ब्रिटेन, जापान और इटली के अपने समकक्षों से मुलाकात की

Narendra Modi
ANI Photo.

मोदी ने कहा, ‘‘जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ अद्भुत बातचीत।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जी7 सम्मेलन के इतर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मिलकर खुशी हुई।

एल्माउ (जर्मनी)|  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर ब्रिटेन, जापान और इटली के अपने समकक्षों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर उनके साथ विचार विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयिसस से भी मुलाकात की।

मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी सहित विश्व नेताओं के साथ अपनी बैठकों के बारे में ट्वीट किया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ बातचीत करके खुशी हुई।’’

मोदी ने कहा, ‘‘जी7 शिखर सम्मेलन में जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के साथ अद्भुत बातचीत।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘जी7 सम्मेलन के इतर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मिलकर खुशी हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़