रूस के हवाई हमले में 53 नागरिक मारे गए: निगरानी समूह

Monitor Group Says Russian Air Strikes Kill 53 Civilians In Syria

पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले एक गांव की ‘‘आवासीय इमारतों’’ पर रूस के हवाई हमलों में सुबह 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत हो गई।

बेरूत। पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले एक गांव की ‘‘आवासीय इमारतों’’ पर रूस के हवाई हमलों में सुबह 21 बच्चों सहित 53 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि फरात नदी के पूर्वी तट पर दीर एजोर प्रांत के अल-शफह गांव में हवाई हमले हुए। सीरियाई सूत्रों के नेटवर्क पर भरोसा करते हुए ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि इससे पता चलता है कि हमले किसके विमानों से किए गए, कहां किए गए और कैसे गोलाबारूद का उपयोग किया गया।

निगरानी समूह ने शुरूआत में मरने वालों की संख्या 34 बताई थी लेकिन बाद में और शव भी मिले। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने  बताया, ‘‘दिन भर चले बचाव कार्य में मलबा हटाए जाने के बाद मृतक संख्या में बढ़ोतरी हुई।’’ उन्होंने बताया कि हवाई हमले में कम से कम 18 लोग घायल हुए हैं। रूस सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का करीबी सहयोगी है।

सितंबर 2015 में रूस ने असद सरकार के समर्थन में सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप शुरू किया जिसके दमिश्क को विद्रोहियों के कब्जे वाले भूभाग को पुन: अपने नियंत्रण में लेने में मदद मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़