मॉस्को की अदालत ने ‘डब्ल्यूएसजे’ के रिपोर्टर की गिरफ्तारी की अवधि बढ़ाई : सरकारी समाचार एजेंसी

'Wall Street Journal'
Creative Common

रूसी अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि जासूसी के आरोपों के समर्थन में उन्होंने क्या-क्या सबूत जुटाए हैं। अगस्त की शुरुआत में रूस के लिए अमेरिका की दूत लिन ट्रेसी ने गेर्शकोविच से तीसरी बार मुलाकात की और बताया कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उनका स्वास्थ्य बेहतर लग रहा था। गेर्शकोविच को मॉस्को की लेफोर्तोवो जेल में रखा गया है, जो अपने सख्त माहौल के लिए कुख्यात है। सितंबर 1986 के बाद गेर्शकोविच जासूसी के आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी रिपोर्टर हैं, जब ‘यूएस न्यूज’ और ‘वर्ल्ड रिपोर्ट’ के लिए मॉस्को के संवाददाता निकोलस डैनीलोफ को रूस की खुफिया एजेंसी ‘केजीबी’ ने गिरफ्तार किया था।

रूस में जासूसी के आरोपों में गिरफ्तार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच की गिरफ्तारी 30 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। रूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने यह जानकारी दी। गेर्शकोविच बृहस्पतिवार को जेल के सफेद वाहन से मॉस्को की अदालत पहुंचे, उनके हाथ में हथकड़ी लगी थी। अदालत के बाहर खड़े पत्रकारों को अदालत की कार्यवाही देखने की अनुमति नहीं मिली। ‘तास’ ने बताया कि आपराधिक मामलों की सुनवाई गोपनीय होती है इसलिए उन्हें कार्यवाही में शामिल नहीं किया गया था। अभियोजन पक्ष ने अदालत से गेर्शकोविच की गिरफ्तारी 30 अगस्त तक बढ़ाने का अनुरोध किया। हालांकि गेर्शकोविच ने अपनी हिरासत की अवधि बढ़ाए जाने के खिलाफ अपील की।

अमेरिकी नागरिक 31 वर्षीय गेर्शकोविच को इस साल मार्च के आखिर में रिपोर्टिंग करने के दौरान येकातेरिनबर्ग में गिरफ्तार किया गया था। रूस की संघीय सुरक्षा सेवा ने कहा कि गेर्शकोविच ‘‘अमेरिका की ओर से मिल रहे निर्देशों पर काम कर रहे थे। वह रूसी सैन्य उद्योग परिसर के लिए काम करने वाली कंपनियों में से एक की गतिविधि के बारे में सरकारी गोपनीय जानकारी जुटा रहे थे।’’ गेर्शकोविच और उनके नियोक्ता ने इन आरोपों को खारिज किया है और अमेरिकी सरकार ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से हिरासत में लिया गया। गेर्शकोविच के मामले को गोपनीयता का चोगा पहनाया गया है।

रूसी अधिकारियों ने हालांकि इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है कि जासूसी के आरोपों के समर्थन में उन्होंने क्या-क्या सबूत जुटाए हैं। अगस्त की शुरुआत में रूस के लिए अमेरिका की दूत लिन ट्रेसी ने गेर्शकोविच से तीसरी बार मुलाकात की और बताया कि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद उनका स्वास्थ्य बेहतर लग रहा था। गेर्शकोविच को मॉस्को की लेफोर्तोवो जेल में रखा गया है, जो अपने सख्त माहौल के लिए कुख्यात है। सितंबर 1986 के बाद गेर्शकोविच जासूसी के आरोपों का सामना करने वाले पहले अमेरिकी रिपोर्टर हैं, जब ‘यूएस न्यूज’ और ‘वर्ल्ड रिपोर्ट’ के लिए मॉस्को के संवाददाता निकोलस डैनीलोफ को रूस की खुफिया एजेंसी ‘केजीबी’ ने गिरफ्तार किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़