मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी के परिसर में कई लोगों को गोली मारी गई : बाल्टीमोर पुलिस

shot
Google Creative Common

पुलिस प्रवक्ता वर्नन डेविस ने समाचार वेबसाइट बाल्टीमोर बैनर को बताया कि कम से कम चार लोगों को गोली लगी है। उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

अमेरिका के बाल्टीमोर में मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी में मंगलवार को कई लोगों को गोली मारी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। बाल्टीमोर पुलिस विभाग ने बताया कि परिसर में हमलावर के मौजूद होने के मद्देनजर अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल पर हैं।

पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, हम सभी लोगों से अपने-अपने स्थान पर आश्रय लेने और उस क्षेत्र से दूर रहने के लिए कह रहे हैं। पुलिस प्रवक्ता वर्नन डेविस ने समाचार वेबसाइट बाल्टीमोर बैनर को बताया कि कम से कम चार लोगों को गोली लगी है। उनकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़