जमीन के एक मामले के सिलसिले में नवाज शरीफ के खिलाफ NAB ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया

pak

अधिकारी ने बताया ‘‘जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर रहमान से जुड़े जमीन के एक मामले के सिलसिले में पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ एनएबी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।’’ उन्होंने बताया ‘‘शरीफ को नोटिस और प्रश्नावली भेजी गई है।

लाहौर। पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने रविवार को जमीन से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 13,304 हुई, अब तक 272 लोगों की जान गई

अधिकारी ने बताया ‘‘जंग समूह के प्रधान संपादक मीर शकीलुर रहमान से जुड़े जमीन के एक मामले के सिलसिले में पीएमएल-एन के प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ एनएबी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।’’ उन्होंने बताया ‘‘शरीफ को नोटिस और प्रश्नावली भेजी गई है। लेकिन उनकी ओर से अब तक कोई जवाब नहीं मिला है।’’ शरीफ इलाज के लिए इन दिनों लंदन में है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़