अमेरिका में कोपाक्सोन पर तेवा का पेटेंट अवैध करार: नाटको फार्मा

natco-pharma-gains-after-court-affirms-copaxone-patents-invalid
[email protected] । Oct 15 2018 5:42PM

औषधि कंपनी नाटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 40 एमजी/एमएल कोपाक्सोन दवा पर तेवा के पेटेंट के दावे को को अवैध ठहराया है। नाटको फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा

नयी दिल्ली। औषधि कंपनी नाटको फार्मा ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की एक संघीय अदालत ने 40 एमजी/एमएल कोपाक्सोन दवा पर तेवा के पेटेंट के दावे को को अवैध ठहराया है। नाटको फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने इस मामले में डेलावेयर की जिला अदालत के पहने के निर्णय को सही करार दिया है। । जिला अदालत ने भी कोपाक्सोन 40 एमजी/एमएल पर तेवा के दवे को अवैध ठहराया गया है।’’

कैपाक्सोन ‘मल्टीपल स्क्लेरोसिस’ के इलाज में उपयोग किया जाता है। नाटको की विनणन क्षेत्र की सहयोगी कंपनी माइलान ने तेवा के पेटेंट के दावे के खिलाफ मामला दायर किया था। इस फैसले से आज बंबई शेयर बाजार में नाटको फार्मा का शेयर 7.42 प्रतिशत उछल कर 729.60 रुपये पर पहुंच गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़