जिंदा हैं नेपाल के पूर्व पीएम खनाल की पत्‍नी, प्रदर्शनकारियों ने बुरी तरह पीटकर घर में लगाई थी आग

Nepal
Social Media
अभिनय आकाश । Sep 11 2025 4:04PM

नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम के घर में आग लगाई तो खनल की पत्नी, राज्यलक्ष्मी चित्रकार, अंदर मौजूद थीं। उन्हें गंभीर रूप से जलने के बाद कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार जीवित हैं। पहले खबर थी कि उनकी मौत हो गई है। देश में मृतक संख्या 30 पहुंच गई है। विरोध प्रदर्शनों में घायलों की संख्या बढ़कर 1,033 हो गई है। नेपाल के 6-7 कैबिनेट मंत्रियों, कई मेयर, सभासद और जनप्रतिनिधियों ने भारत में रिश्तेदारों के घर शरण ली है। कई मंत्रियों-नेताओं के घरों पर आगजनी और तोड़फोड़ हुई हैं। आंदोलनकारी इन्हें तलाश रहे हैं। गौरतलब है कि नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने जब पूर्व पीएम के घर में आग लगाई तो खनल की पत्नी, राज्यलक्ष्मी चित्रकार, अंदर मौजूद थीं। उन्हें गंभीर रूप से जलने के बाद कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया। 

इसे भी पढ़ें: हिंसा के बाद नेपाल में खुलने लगे एयरपोर्ट, इंडियन एयरलाइंस ने काठमांडू के लिए उड़ानें फिर से की शुरू

केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा देश में व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स, यूट्यूब और 22 अन्य सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, नेपाल में जेन जेड के बैनर तले युवाओं द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। जब विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए और 19 लोगों की मौत हो गई, तो सरकार ने सोमवार देर रात प्रतिबंध हटा लिया।  सरकार की ओर से कर्फ्यू घोषित किए जाने के बाद भी हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर डटे हुए हैं और तमाम मंत्रियों के आवासों को फूंक डाला है। इन युवाओं ने पीएम और राष्ट्रपति के निजी आवासों को कब्जे में ले लिया है और आग लगा दी है। नेपाली कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय को भी फूंका गया है। इसके अलावा अभी-अभी संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी इन उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़