नेपाल में 100 रुपये से अधिक मूल्य के भारतीय नोट नहीं चलेंगे: नेपाल राष्ट्र बैंक

nepalese-notes-worth-more-than-rs-100-in-nepal-will-not-run-nepal-nation-bank
[email protected] । Jan 21 2019 4:54PM

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के भारतीय नोटों को नहीं रखा जा सकेगा और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। नए नियमों के तहत, नेपाल के नागरिक इन मूल्यवर्ग के नोटों को भारत के अलावा किसी अन्य देश में नहीं ले जा सकते हैं।

काठमांडू। नेपाल में अब 100 रुपये से उच्च मूल्य वर्ग के भारतीय नोट का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। नेपाल के केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपये के भारतीय नोटों के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी है। इस कदम से नेपाल की यात्रा करने वाले भारतीयों को परेशानी हो सकती है। काठमांडू पोस्ट की खबर के मुताबिक, नेपाल राष्ट्र बैंक ने रविवार को परिपत्र जारी करके नेपाली यात्रियों, बैंकों और वित्तीय संस्थानों को 100 रुपये से अधिक की भारतीय मुद्रा को रखने या उससे कारोबार करने पर रोक लगा दी है।

इसे भी पढ़ें- बगोटा में कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च

केंद्रीय बैंक ने कहा कि 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपये के भारतीय नोटों को नहीं रखा जा सकेगा और उनका इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। नए नियमों के तहत, नेपाल के नागरिक इन मूल्यवर्ग के नोटों को भारत के अलावा किसी अन्य देश में नहीं ले जा सकते हैं। इसी प्रकार, इन नोटों को किसी दूसरे देश से नेपाल लेकर भी नहीं आ सकते हैं। हालांकि, 100 रुपये के नोट से खरीदारी करने की अनुमति है।

इसे भी पढ़ें- ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने ब्रेक्जिट पर ‘दूसरी योजना’ की पेश

नेपाल के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 13 दिसंबर को अधिसूचना प्रकाशित करने का फैसला किया था ताकि लोगों को नेपाल में 100 रुपये से ऊंचे मूल्य वर्ग के भारतीय नोट ले जाने से रोका जा सके। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों और उद्यमियों ने इस प्रतिबंध की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे समय जब देश के पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है और सरकार ‘‘नेपाल की यात्रा पर आयें’’ अभियान चला रही है इस तरह का कदम पर्यटन उद्योग के लिये नुकसानदेह हो सकता है। नेपाल सरकार 2020 तक 20 लाख पर्यटकों के नेपाल आने का लक्ष्य कर रही है। 

भारत सरकार ने 2016 में 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद 200, 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। सरकार के इस कदम से नेपाल और भूटान जैसे देशों को काफी दिक्कतें हुई थी क्योंकि इन देशों में बड़े पैमाने पर भारतीय मुद्रा का उपयोग होता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़