महामारी के नए मामलों और मौतों की संख्या में वैश्विक स्तर पर गिरावट आ रही है: डब्ल्यूएचओ

WHO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

पश्चिम एशिया में मौतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन वे स्थिर थीं या हर जगह घटी थीं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह सभी ओमीक्रोन स्वरूप को ‘‘चिंता के रूपों’’ के रूप में देख रहा है।

लंदन|  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि जनवरी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद भी महामारी के नए मामलों और मौतों की संख्या में वैश्विक स्तर पर गिरावट आ रही है।

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने महामारी के अपने नवीनतम साप्ताहिक मूल्यांकन में कहा कि पिछले सप्ताह संक्रमण के 37 लाख से अधिक नए मामले और 9,000 मौतें हुईं, जिसमें क्रमशः तीन प्रतिशत और 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एजेंसी ने कहा कि कोविड-19 मामले दुनिया के केवल दो क्षेत्रों में बढ़े: अमेरिका और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र।

पश्चिम एशिया में मौतों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई, लेकिन वे स्थिर थीं या हर जगह घटी थीं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वह सभी ओमीक्रोन स्वरूप को ‘‘चिंता के रूपों’’ के रूप में देख रहा है।

उसने कहा कि जिन देशों में ओमीक्रोन स्वरूप बीए.2 के कारण एक जबरदस्त लहर थी, वे बीए.4 और बीए.5 जैसे अन्य स्वरूपों से कम प्रभावित हुए थे। क्वाज़ुलु-नटाल विश्वविद्यालय में संक्रामक रोग विशेषज्ञ सलीम अब्दुल करीम ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि दक्षिण अफ्रीका में बीए.4 और बीए.5 स्वरूप के कारण कोविड-19 कीहाल में आई लहर समाप्त हो गई है।

इस बीच, बीजिंग में चीनी अधिकारियों ने श्रमिकों और छात्रों को घरों पर रहने का आदेश दिया क्योंकि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़