PM Modi Effects: PM मोदी के अमेरिका दौरे का दिखने लगा असर, न्यूयॉर्क ने भारत को सौंपी 105 प्राचीन कलाकृतियां

PM Modi Effects
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 19 2023 1:30PM

अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दूसरी-तीसरी शताब्दी ईस्वी से लेकर 18वीं-19वीं शताब्दी ईस्वी तक की अवधि की 105 से अधिक पुरावशेषों को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत वापस भेजा जा रहा है।

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे ने पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी। बाइडेन के विशेष राजकीय अतिथि बने भारत के प्रधानमंत्री का अमेरिका रेड कार्पेट वेलकम हुआ था। अब पीएम मोदी के अमेरिका दौरे का असर देखने को मिल रहा है। अमेरिका ने भारत को 105 कलाकृतियां सौंप दी हैं।  भारतीय कलाकृतियों और दुनिया में इसके ऐतिहासिक योगदान की सराहना करते हुए भारत में संयुक्त राज्य अमेरिका के राजदूत, एरिक गारसेटी ने कहा कि अमेरिकी सरकार अधिक कलाकृतियों को भारत में वापस लाने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए काम कर रही है, जो नए के स्थायी हिस्से के रूप में भारत में होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: भारत-अमेरिका रक्षा संबंध मजबूत, दायरा और भागीदारी बढ़ रही है : जनरल ब्राउन

अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दूसरी-तीसरी शताब्दी ईस्वी से लेकर 18वीं-19वीं शताब्दी ईस्वी तक की अवधि की 105 से अधिक पुरावशेषों को अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारत वापस भेजा जा रहा है। एएनआई से बात करते हुए गार्सेटी ने कहा कि हम अमेरिकी सरकार में एक दूतावास के रूप में उस कला को वापस लाने पर काम कर रहे हैं जिसकी भारत में जरूरत है। यह अक्सर भारत से आता है, कभी-कभी इसे चुराया जाता है और अवैध रूप से बेचा जाता है। चाहे वह यहां जिला अटॉर्नी का कार्यालय हो या मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम, कभी-कभी उस कला की पहचान करता है और एक अद्भुत अभिनेता होता है, यह कहने के लिए, 'इसकी गंध सही नहीं है, इसे भारत वापस जाने की जरूरत है। बता दें कि न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक कार्यक्रम का आयोजन कर 105 तस्करी वाले पुरावशेषों सौंपे गए। 

इसे भी पढ़ें: US gun culture: अमेरिका में क्यों 80 हजार भारतीयों ने खरीदी बंदूके? कारण जानकर रह जाएंगे हैरान

चाहे वह सांस्कृतिक समझौता हो जिसकी घोषणा पीएम मोदी और राष्ट्रपति बिडेन ने राजकीय यात्रा के दौरान की थी। हम आने वाले महीनों में इस पर बातचीत पूरी करने जा रहे हैं ताकि यह सिर्फ एक साल की सद्भावना पर निर्भर न रहे, बल्कि यह हमारी नई दोस्ती और रिश्ते का स्थायी हिस्सा बन जाए। पीएम मोदी की राजकीय यात्रा के दौरान, भारत और अमेरिका एक सांस्कृतिक संपत्ति समझौते पर काम करने पर सहमत हुए, जो सांस्कृतिक कलाकृतियों की अवैध तस्करी को रोकने में मदद करेगा। इस तरह की समझ से होमलैंड सिक्योरिटी और दोनों देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच गतिशील द्विपक्षीय सहयोग में और अधिक मूल्य जुड़ जाएगा। गार्सेटी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में और अधिक प्राचीन कलाकृतियों के भारत लौटने का मार्ग प्रशस्त करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं और साथ ही "भारत को दुनिया भर में" फैलाने के लिए अधिक भारतीय कलाकृतियों को संस्थानों के साथ सही तरीके से साझा किया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़