न्यूजीलैंड की मस्जिद में हुए आतंकी हमले में 40 की मौत, ऑकलैंड में भी धमाका

new-zealand-pm-says-40-dead-in-mosque-attack
[email protected] । Mar 15 2019 12:54PM

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि क्राइस्टचर्च में एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी ने गोलीबारी की। वह आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है।

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुए हमलों में 40 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि यह स्पष्ट है कि इसे अब केवल आतंकवादी हमला ही करार दिया जा सकता है। हम जितना जानते हैं, ऐसा लगता है कि यह पूर्व नियोजित था। उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहनों से जुड़े दो विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं और उन्हें निष्क्रिय कर दिया गया है। मॉरिसन ने आगे कहा कि क्राइस्टचर्च में एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी ने गोलीबारी की। वह आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है।

इसे भी पढ़ें: मस्जिद में आतंकी हमले के बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ रद्द

उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि न्यूजीलैंड के प्राधिकारियों के नेतृत्व में जांच की जा रही है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में धमाके की खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक इस जानकारी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़