इराक से अपने सभी सैनिकों को अगले साल जून तक वापस बुलाएगा न्यूजीलैंड

new-zealand-to-withdraw-all-troops-from-iraq-next-year-trim-afghanistan-contingent

दक्षिण प्रशांत देश ने बगदाद के उत्तर-पश्चिम में ताजी मिलिटरी परिसर में में 95 कथित गैर लड़ाकू कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी तैनात कर रखी है जहां वह इराकी सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित करने का काम करती है।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह अगले साल जून में अपने सभी सैनिकों को इराक से वापस बुला लेगा। दक्षिण प्रशांत देश ने बगदाद के उत्तर-पश्चिम में ताजी मिलिटरी परिसर में में 95 कथित गैर लड़ाकू कर्मियों की एक छोटी टुकड़ी तैनात कर रखी है जहां वह इराकी सुरक्षाबलों को प्रशिक्षित करने का काम करती है।

इसे भी पढ़ें: ‘वॉशिंगटन मॉन्यूमेंट’ में बनेगा नया रिकॉर्ड, 2500 से अधिक लोग मनाएंगे ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’

यह प्रशिक्षण मिशन ऑस्ट्रेलिया के साथ एक संयुक्त अभियान है, जिसमें लगभग 300 सैनिक ताजी में तैनात हैं। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को कहा कि जुलाई तक इराक में न्यूजीलैंड के सैनिकों की संख्या घटकर 75 और फिर सभी सैनिकों के वापस आने से पहले जनवरी में 45 रह जाएगी। अर्डर्न ने यह भी घोषणा की कि न्यूजीलैंड अफगानिस्तान में तैनात रक्षाबल के कर्मियों की संख्या 13 से घटाकर 11 करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़