नेपाल-चीन सीमा पर बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत, 20 अन्य लापता

floods
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नेपाल में भोटेकोशी नदी में बाढ़ आ गयी। ‘रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, नदी में बाढ़ आने से कम से कम नौ लोग बह गए। उनके शव कई मील दूर धादिंग और चितवन जिलों से बरामद किए गए।

नेपाल के रसुवा जिले में मानसून की बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई तथा 20 अन्य लापता हो गए। साथ ही बाढ़ के कारण देश को चीन से जोड़ने वाला ‘‘फ्रेंडशिप ब्रिज’’ बह गया।

चीन में सोमवार रात को मूसलाधार मानसूनी बरसात के कारण नेपाल में भोटेकोशी नदी में बाढ़ आ गयी। ‘रिपब्लिका’ अखबार की खबर के अनुसार, नदी में बाढ़ आने से कम से कम नौ लोग बह गए। उनके शव कई मील दूर धादिंग और चितवन जिलों से बरामद किए गए।

काठमांडू से 120 किलोमीटर उत्तरपूर्व में रासुवा जिले में स्थित ‘मितेरी पुल’ सोमवार देर रात सवा तीन बजे आयी बाढ़ में बह गया। पुल बहने से लापता हुए 20 लोगों में से तीन सुरक्षा कर्मी हैं और छह चीनी नागरिक बताए गए हैं। इलाके में कई बचावकर्मी मौजूद हैं।

बाढ़ ने जिले की चार जलविद्युत परियोजनाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे राष्ट्रीय विद्युत ग्रिड को कम से कम 211 मेगावाट बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। उफनती नदी 23 मालवाहक कंटेनर, छह मालवाहक ट्रक और 35 इलेक्ट्रिक वाहन बहा ले गयी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़