रूस के ‘आतंक विरोधी’ अभियान में नौ संदिग्ध ढेर

Nine suspected heaps in Russian anti-terrorism campaign
[email protected] । Apr 22 2018 2:15PM

‘नेशनल एंटी टेरर कमेटी’ ने अपने एक बयान में कहा कि पुलिस को दागिस्तान के डेर्बेन्ट में एक समूह के छुपे होने की जानकारी मिली थी जो कथित तौर पर एक मई को ‘ हमला ’ करने की तैयारी कर रहे थे।

मॉस्को। दागिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में रूस में हमला करने की तैयारी कर रहे नौ संदिग्ध मारे गए गए। ‘नेशनल एंटी टेरर कमेटी’ ने अपने एक बयान में कहा कि पुलिस को दागिस्तान के डेर्बेन्ट में एक समूह के छुपे होने की जानकारी मिली थी जो कथित तौर पर एक मई को ‘ हमला ’ करने की तैयारी कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर ही ‘आतंक विरोधी’ अभियान शुरू किया गया। 

रूस में एक मई को पारंपरिक रूप से अवकाश रहता है। उसने कहा कि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में नौ संदिग्ध मारे गए और विशेष बल का एक अधिकारी घायल हुआ है।चेचन्या के एक दम पूर्व में स्थित दागिस्तान में हाल ही में कई हमले हुए हैं। पुलिस के खिलाफ किए कई हमलों की जिम्मेदारी तथाकथित इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़