यमन से दागी गयी मिसाइलों से कोई हताहत नहींः UAE

[email protected] । Oct 8 2016 3:30PM

सऊदी अरब ने कहा है कि यमन के निर्जन रेगिस्तान से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गयी है। हालांकि विद्राहियों द्वारा निशाना बनाकर किये गये इस मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

रियाद। सऊदी अरब ने कहा है कि यमन के निर्जन रेगिस्तान से एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गयी है। हालांकि विद्राहियों द्वारा राज्य को निशाना बनाकर किये गये इस मिसाइल हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। सऊदी सेना ने बताया कि शुक्रवार की रात को यह मिसाइल जाहिर तौर पर दक्षिण पश्चिमी शहर खामिस मुशाअत को निशाना बनाकर दागी गयी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद सऊदी अरब की वायु सेना ने यमन में मिसाइल दागे जाने वाले स्थान को निशाना बनाया।

सऊदी के नेतृत्व वाल एक गठबंधन यमन के राष्ट्रपति आबेद रब्बो मंसूर हादी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समर्थन कर रहा है। जबकि देश के शिया विद्रोही हौदिस और उनके सहयोगियों के तौर पर जाने जाते हैं। इसमें पूर्व राष्ट्रपति अली अबदुल्ला हालेह के वफादार भी शामिल हैं। सामान्यत: यही विद्रोही सऊदी अरब में बैलिस्टिक मिसाइल और मोर्टार दागते रहते हैं। यमन की राजधानी साना पर विद्रोहियों का नियंत्रण है और साना को सोवियत-कालीन स्कड मिसाइलों और स्थानीय स्तर पर डिजाइन की गयी अन्य मिसाइलों के व्यापक भंडार के लिए जाना जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़