वैग्नर प्रमुख प्रिगोझिन की अंत्येष्टि में पुतिन के शामिल होने की योजना नहीं : रूसी राष्ट्रपति कार्यालय

Vladimir Putin
Creative Common

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सत्ता को चुनौती देने वाले सशस्त्र विद्रोह का प्रिगोझिन के नेतृत्व करने के दो महीने बाद यह घटना घटी थी। अमेरिका के शुरुआती खुफिया आकलन से निष्कर्ष निकाला गया था कि जानबूझकर किए गए विस्फोट के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं, रूस ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया था।

पिछले सप्ताह a plane crash में मारे गये निजी सैन्य संगठन ‘वैग्नर’ के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की अंत्येष्टि में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शामिल होने की कोई योजना नहीं है। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। क्रेमलिन प्रवक्ता दमित्रि पेस्कोव ने यह नहीं बताया कि कहां या कब प्रिगोझिन को दफनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक निजी पारिवारिक कार्यक्रम पर टिप्पणी नहीं कर सकते। सेंट पीटर्सबर्ग के फोनतांका समाचार संस्थान और कुछ अन्य मीडिया संस्थानों ने कहा कि प्रिगोझिन (62) की अंत्येष्टि सेराफिमोवस्कोये क्रबिस्तान में की जा सकती है।

मंगलवार को कब्रिस्तानी की बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों द्वारा घेराबंदी देखी गई, जहां पुतिन के माता-पिता भी दफनाये गये थे। शहर के अन्य कब्रिस्तानों में भी पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देखने को मिली।बाद में, वैग्नर के साजो-सामान प्रमुख वारले चेकालोव की अंत्येष्टि सेंट पीटर्सबर्ग के नार्दन सीमेट्री में की गई। 23 अगस्त को हुए विमान हादसे में प्रिगोझिन के साथ उनकी भी मौत हो गई थी। देश की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी ‘इंवेस्टीगेटिव कमेटी’ ने प्रिगोझिन की मौत की रविवार को पुष्टि की थी। रूस के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने पिछले सप्ताह कहा था कि प्रिगोझिन (62) और उनके शीर्ष सहयोगियों को लेकर जा रहा एक निजी विमान मॉस्को के उत्तर पश्चिम में बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मॉस्को और सेंट पीटर्सबर्ग के बीच रास्ते में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से सभी सात यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई। रूस के राष्ट्रपति पुतिन की सत्ता को चुनौती देने वाले सशस्त्र विद्रोह का प्रिगोझिन के नेतृत्व करने के दो महीने बाद यह घटना घटी थी। अमेरिका के शुरुआती खुफिया आकलन से निष्कर्ष निकाला गया था कि जानबूझकर किए गए विस्फोट के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। वहीं, रूस ने इस निष्कर्ष को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़