उत्‍तर कोरिया ने किया हाइपरसोनिक मिसाइल दूसरा सफल परीक्षण, तिलमिलाया अमेरिका

north korea

उत्तर कोरिया ने हाइपरसोनिक मिसाइल का दूसरा सफल परीक्षण किया।बुधवार को किया गया परीक्षण, पिछले दो महीने में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण था। इससे संकेत मिलते हैं कि यह देश निरस्त्रीकरण की दिशा में बातचीत करने की बजाय अपने नाभिकीय और मिसाइल भंडार के आधुनिकीकरण की योजना पर जोर देगा।

सियोल। उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसने एक हाइपरसोनिक मिसाइल का का दूसरा सफल परीक्षण किया है। इससे कुछ दिन पहले देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने कोविड महामारी की दुश्वारियों के बीच सैन्य क्षमता को बढ़ाने का संकल्प लिया था। बुधवार को किया गया परीक्षण, पिछले दो महीने में उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण था। इससे संकेत मिलते हैं कि यह देश निरस्त्रीकरण की दिशा में बातचीत करने की बजाय अपने नाभिकीय और मिसाइल भंडार के आधुनिकीकरण की योजना पर जोर देगा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी परमाणु वाहक की कमान संभालने वाली पहली महिला बनीं नौसेना कैप्टन एमी बौर्नश्मिट

आधिकारिक कोरियाई समाचार एजेंसी ने कहा कि सत्ताधारी ‘वर्कर्स पार्टी’ ने मिसाइल परीक्षण पर संतोष व्यक्त किया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर कोरिया कितनी जल्दी इस प्रकार की मिसाइलों का निर्माण करेगा लेकिन यह हथियार उन जटिल सैन्य उपकरणों में से एक है जिसका किम ने पिछले साल खुलासा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़