उत्तर कोरिया ने नये हाई-टेक हथियार का परीक्षण किया: रिपोर्ट

north-korea-tests-new-weapon-yonhap-reports
[email protected] । Nov 16 2018 10:22AM

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने नये ‘हाई टेक’ हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया। योनहाप संवाद समिति के अनुसार प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

सियोल। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने नये ‘हाई टेक’ हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया। योनहाप संवाद समिति के अनुसार प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उत्तर कोरिया के सरकारी प्रसारक का हवाला देते हुए योनहाप ने बताया, ‘‘किम जोंग उन ने राष्ट्रीय रक्षा विज्ञान अकादमी में नव विकसित हाई-टेक सामरिक हथियार के परीक्षण का निरीक्षण किया।’’ उसने बताया कि परीक्षण सफल रहा, लेकिन यह किस तरह का हथियार है, इस बारे में नहीं बताया।

प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने कहा, ‘‘हाई-टेक सामरिक हथियार का लंबे समय में विकास किया गया है। यह हमारे देश की रक्षा को अभेद्य बनाता है और हमारी पीपुल्स आर्मी की लड़ाकू शक्ति को मजबूत बनाता है।’’ प्योंगयांग द्वारा परमाणु हथियार और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण रोका जाना इस साल के कूटनीतिक घटनाक्रमों और उत्तर कोरिया-अमेरिका के बीच वार्ता के लिये महत्वपूर्ण रहा है। इसकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार प्रशंसा की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़