इराक बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 73 हुयी

बगदाद के दक्षिण में एक कार बम विस्फोट में करीब 40 ईरानी तीर्थयात्रियों सहित मरने वाले संख्या बढ़ कर 73 हो गयी है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है।

बगदाद। बगदाद के दक्षिण में एक कार बम विस्फोट में करीब 40 ईरानी तीर्थयात्रियों सहित मरने वाले संख्या बढ़ कर 73 हो गयी है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है। अस्पताल और पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि हमले में 65 लोग घायल हो गये हैं। इससे पहले उन्होंने गुरुवार रात बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 56 बतायी थी।यह हमला हिल्ला शहर के नजदीक एक प्रमुख राजमार्ग पर एक गैस स्टेशन के नजदीक हुआ था। 

अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी है। आईएस ने हमले को लेकर एक बयान दिया है और कहा है कि यह एक आत्मघाती ट्रक बम विस्फोट था।ऐसा प्रतीत होता है कि कर्बला के पवित्र शहर में एक प्रमुख शिया धार्मिक स्थल से ईरानी तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही बस को निशाना बनाया गया था। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़