ओमीक्रोन : थाईलैंड ने भारतीय यात्रियों के लिए देश में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया

Omicron

थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बुधवार को बदलाव किया।

मुंबई। थाईलैंड के पर्यटन प्राधिकरण ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर भारतीय यात्रियों के लिए फुकेट को छोड़ अन्य प्रवेश द्वारों से देश में दाखिल होने के नियमों में बुधवार को बदलाव किया। थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण ने एक बयान में बताया कि फुकेट सैंडबॉक्स योजना के तहत भारतीयों के लिए फुकेट खुला रहेगा और यात्रियों को केवल आरटीपीसीआर जांच के नतीजे आने तक होटल में इंतजार करना होगा।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नौसेना की ताकत एवं संचालन क्षमता को देखा, आईएसी का दौरा किया

बयान में कहा गया कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वे फुकेटमें घूम सकते हैं, पांचवे और छठे दिन भी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर यात्री थाईलैंड के अन्य हिस्सों में भी जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पिछली सरकारें राम भक्तों पर चलवाती थीं गोलियां, भाजपा बनवा रही मंदिर : योगी आदित्यनाथ

थाईलैंड पर्यटन प्राधिकरण के मुंबई कार्यालय में निदेशक चोलदा शिद्दिवरन ने कहा, ‘‘हमें भारतीयों का थाईलैंड में स्वागत करके खुशी है। हालांकि, हमने फुकेट को छोड़कर अन्य रास्तों से हमारे देश में दाखिल होने के नियमों में बदलाव किया है। यह कदम वायरस के नए स्वरूप (ओमीक्रोन) से संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर उठाया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़