मेक्सिको में एक और पत्रकार की हत्या, इस साल 10 पत्रकारों को उतारा मौत के घाट

one-more-journalist-killed-in-mexico-10-journalists-killed-in-a-year-so-far
[email protected] । Aug 25 2019 11:50AM

मेक्सिको में एक समाचार वेबसाइट के प्रमुख की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। देश में इस साल अब तक 10 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। राज्य अभियोजक ने शनिवार को बताया कि 42 वर्षीय पत्रकार नेविथ कोंडेस जारमिलो का शव शनिवार सुबह बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जारमिलो स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘तेजुपिल्को’ के प्रमुख और सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रस्तोता थे।

तोलुका (मेक्सिको)। मेक्सिको में एक समाचार वेबसाइट के प्रमुख की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। देश में इस साल अब तक 10 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है। राज्य अभियोजक ने शनिवार को बताया कि 42 वर्षीय पत्रकार नेविथ कोंडेस जारमिलो का शव शनिवार सुबह बरामद किया गया। मामले की जांच की जा रही है। जारमिलो स्थानीय समाचार वेबसाइट ‘तेजुपिल्को’ के प्रमुख और सामुदायिक रेडियो स्टेशन के प्रस्तोता थे।

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको पुलिस को मिले पुल से लटके 9 शव, सड़क पर थी 10 और लाशें

मीडिया प्रहरी ‘रिपोर्टर्स विदआउट बॉडर्स’ (आरएसएफ) ने मृतक पत्रकार के परिजनों के हवाले से बताया कि जारमिलो को पिछले साल जून और नवंबर में धमकी मिली थी और उन्होंने संघीय सरकार से सुरक्षा की मांग की थी। परिजनों ने बताया कि नौकरशाही से जुड़ी प्रक्रियाओं के चलते उन्होंने सुरक्षा मानदंडों को मानने से इनकार कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: मेक्सिको में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, इस साल मौत के घाट उतारा गया 10वां पत्रकार

गौरतलब है कि आरएसएफ युद्धगस्त सीरिया और अफगानिस्तान के साथ मेक्सिको की भी रैंकिंग पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों के रूप में करता है। वर्ष 2000 से अब तक मेक्सिको में करीब 100 पत्रकार मारे गए हैं। मादक पदार्थों की तस्करी संबंधी हिंसा और राजनीतिक भ्रष्टाचार इसकी वजह है। देश में हत्या के अनेक मामलों में सजा नहीं हो पाती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़