मेक्सिको में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, इस साल मौत के घाट उतारा गया 10वां पत्रकार

mexican-journalist-killed-in-veracruz-10th-murdered-in-2019
[email protected] । Aug 4 2019 11:19AM

वेराक्रूज में पत्रकार जॉर्ज केलेस्टिनो रूज वेजक्यूज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस साल मौत के घाट उतारे गए वह 10वें पत्रकार है। वेजक्यूज ने उन्हें हमलों की धमकी मिलने का एक मामला दर्ज कराया था और इस मामले में उन्हें सरकारी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था।

जलपा। वेराक्रूज में पत्रकार जॉर्ज केलेस्टिनो रूज वेजक्यूज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस साल मौत के घाट उतारे गए वह 10वें पत्रकार है। वेजक्यूज ने उन्हें हमलों की धमकी मिलने का एक मामला दर्ज कराया था और इस मामले में उन्हें सरकारी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सीमा पर 911 बच्चे अपने माता-पिता से हुए जुदा: एसीएलयू 

अटॉर्नी कार्यालय ने एक बयान में कहा कि वेजक्यूज शुक्रवार रात अपने घर में मृत पाए गए। वेजक्यूज को अगले मंगलवार अधिकारियों के समक्ष बयान देने के लिए पेश होना था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इन हमलों के पीछे एक्टोपेन के मेयर पॉलिनो डोमीनग्येज सैनचेज का हाथ है। पत्रकारों की रक्षा करने वाली समिति ने कहा कि वेजक्यूज एक सप्ताह में मौत के घाट उतारे गए तीसरे पत्रकार हैं। इस साल अभी तक 10 पत्रकारों की हत्या हो चुकी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़