चालीस लाख से अधिक भारतीयों ने रक्तदान का संकल्प लिया: फेसबुक

Over 40 Lakh Indians Sign Up As Blood Donors: Facebook

फेसबुक पर भारत के करीब 40 लाख लोगों ने रक्तदाता के तौर पर साइन अप किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने अक्तूबर में इस फीचर की शुरूआत सबसे पहले भारत से की थी।

न्यूयॉर्क। फेसबुक पर भारत के करीब 40 लाख लोगों ने रक्तदाता के तौर पर साइन अप किया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ने अक्तूबर में इस फीचर की शुरूआत सबसे पहले भारत से की थी। न्यूयॉर्क में आयोजित अपने दूसरे सालाना सोशल गुड फोरम में फेसबुक ने कहा कि अगले वर्ष की शुरूआत में वह बांग्लादेश में रक्तदान फीचर शुरू करेगा। फेसबुक ने लोगों को मदद पहुंचाने की खातिर समुदायों के लिए नए टूल और पहलों की भी घोषणा की।

फेसबुक ने नया रक्तदान फीचर शुरू किया था ताकि लोगों के लिए रक्तदान करना आसान बन सके। फेसबुक की ‘सोशल गुड’ के लिए उपाध्यक्ष नाओमी ग्लेइट ने कहा, ‘‘ भारत में फेसबुक पर 40 लाख से अधिक रक्तदाताओं ने साइन अप किया है।’’ उन्होंने एक ब्लॉग पर लिखा, ‘‘ टूल की मदद से जरूरतमंद लोग रक्तदाताओं से संपर्क साध सकते हैं, इसके अलावा ये टूल संगठनों को रक्तदाताओं के साथ बेहतर ढंग से संपर्क बनाने की भी इजाजत देंगे। ’’

ग्लेइट ने कहा कि अस्पताल, ब्लड बैंक और गैर लाभकारी संगठन फेसबुक पर स्वयंसेवी रक्तदान कार्यक्रम बना सकते हैं और नजदीकी रक्तदाताओं को रक्तदान के मौके के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़