ऑक्सफैम ने कहा, हैती में पूर्व निदेशक ने यौन संबंधों के लिए भुगतान की बात स्वीकारी

Oxfam: Former Haiti director admitted hiring sex workers
[email protected] । Feb 19 2018 12:01PM

वेश्यावृत्ति कांड में घिरे हैती में ऑक्सफैम के पूर्व निदेशक ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने संस्था की ओर से मुहैया कराये गए मकान में यौन कर्मियों को बुलाया था। ब्रिटेन की इस संस्था ने जारी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।

लंदन। वेश्यावृत्ति कांड में घिरे हैती में ऑक्सफैम के पूर्व निदेशक ने यह स्वीकार किया है कि उन्होंने संस्था की ओर से मुहैया कराये गए मकान में यौन कर्मियों को बुलाया था। ब्रिटेन की इस संस्था ने जारी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। हैती में ऑक्सफैम टीम के प्रमुख रहे रोलैंड वान हाउवेरमेइरेन सहित तीन लोगों ने देश में 2010 के भूकंप के बाद युवा यौन कर्मियों को सेक्स के लिए भुगतान करने के कथित आरोपों के कारण इस्तीफा दिया था।

बेल्जियम के 68 वर्षीय नागरिक रोलैंड ने किसी भी ओर्गी (सेक्स पार्टी) के आयोजन या हैती में किसी वेश्यालय में जाने से इंकार किया है। उन्होंने ऑक्सफैम को बताया कि उन्होंने अपने घर पर ‘‘तीन बार यौन संबंध बनाए’’ लेकिन इसके लिए किसी को कोई भुगतान नहीं किया। संस्था ने अपनी 2011 की जांच रिपोर्ट का कुछ हिस्सा सार्वजनिक किया है। इसके मुताबिक रोलैंड ने ऑक्सफैम की ओर से मुहैया कराये गये आवास में यौन कर्मियों को बुलाने की बात जांच दल के समक्ष स्वीकार की और फिर इस्तीफे की पेशकश की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़