Hajj Yatra| हज यात्रियों के लिए घोषित हुआ पैकेज, हाऊसिंग फैसिलिटी और ट्रांसपोर्टेशन समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

hajj
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 28 2024 5:51PM

मंत्रालय ने दो नए पैकेज घोषित हुए है। इस वर्ष जो भी सऊदी अरब के नागरिक और प्रवासी हज यात्रा करना चाहते हैं, वो नए हज पैकेज के जरिए स्टे ले सकते है। मंत्रालय ने दो नए हज पैकेज घोषित किए है।

सऊदी अरब में इस साल की हज यात्रा की शुरुआत हो चुकी है। हज यात्रा में हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से मुसलमान सऊदी अरब पहुंच रहे है। सऊदी अरब में हज और उमराह मंत्रालय के द्वारा सऊदी नागरिकों और प्रवासियों के लिए नए पैकेज घोषित हुए है। 

मंत्रालय ने दो नए पैकेज घोषित हुए है। इस वर्ष जो भी सऊदी अरब के नागरिक और प्रवासी हज यात्रा करना चाहते हैं, वो नए हज पैकेज के जरिए स्टे ले सकते है। मंत्रालय ने दो नए हज पैकेज घोषित किए है। बता दें कि जो भी नागरिक या हज यात्री इस वर्ष हज यात्रा करने के इच्छुक हैं वो नए पैकेज का उपयोग कर सकते है। इन पैकेज की खासियत है कि इनमें कई तरह की सुविधाएं दी गई है।

 

जानें पैकेज डिटेल

हज यात्रा के लिए इन पैकेज की डिटेल भी उपलब्ध है। ये यात्रा पैकेज SR4,000 से शुरू होंगे। इस पैकेज में तीर्थ यात्री को मक्का में फर्निश्ड अपार्टमेंट मिलेगा। इस अपार्टमेंट में कई सुविधाएं यात्रियों को दी जाएंगी ताकि उनका स्टे सुविधाजनक हो। इस पैकेज में ही यात्रा के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी दी गई है। हालांकि इस पैकेज में यात्रियों को मीना में रहने की सुविधा नहीं दी जाएगी। मगर मीना की यात्रा करने के लिए बस सर्विस दी जाएगी। इस बस सर्विस के जरिए वो रुककर अपने नियमों का पालन कर सकते है।

इसके अलावा दूसरा पैकेज भी है जिसके जरिए यात्रियों को अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। इस पैकेज की शुरुआत SR13000 से होगी। इसके जरिए यात्रियों को न्यू मीना में हाउसिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को एसी बस में यात्रा के साथ ही खाने पीने की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़