पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना से संक्रमित, सैन्य अस्पताल में कराए गए भर्ती

Shah Mehmood Qureshi

पाकिस्तान में जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने वाले जन प्रतिनिधियों की लंबी सूची में उनका नाम भी शामिल हो गया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह की दया से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस करता हूं। मैं घर से ही अपने काम करना जारी रखूंगा। कृपया, दुआओं में याद रखना।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को शनिवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक दिन पहले वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और स्वयं पृथकवास में चल गए थे। कुरैशी ने शुक्रवार को बताया था कि उनके कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पाकिस्तान में जानलेवा संक्रमण की चपेट में आने वाले जन प्रतिनिधियों की लंबी सूची में उनका नाम भी शामिल हो गया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अल्लाह की दया से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस करता हूं। मैं घर से ही अपने काम करना जारी रखूंगा। कृपया, दुआओं में याद रखना। जियो न्यूज सूत्रों के हवाले से शनिवार को कहा कि कुरैशी को रावलपिंडी के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान में कई मंत्री और नेता कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 3387 नए मरीज सामने आए हैं और 68 रोगियों की मौत हुई है। देश में 225,283 लोग कोविड-19 से प्रभावित हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 4,619 है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़