पाक विदेश सचिव सोहेल महमूद ने जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की

pak-foreign-secretary-sohail-mahmood-offeres-eid-prayer-in-delhi-s-jama-masjid

अप्रैल के मध्य में इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले महमूद भारत में अपने देश के उच्चायुक्त हुआ करते थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी निजी यात्रा के दौरान वह भारत के किसी अधिकारी या नेता से मिलेंगे या नहीं।

नयी दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद मंगलवार की रात तीन दिन की निजी यात्रा पर यहां पहुंचे। राजनयिक सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। महमूद ने बुधवार को दिल्ली की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।

अप्रैल के मध्य में इमरान खान की सरकार में पाकिस्तान के विदेश सचिव बनने से पहले महमूद भारत में अपने देश के उच्चायुक्त हुआ करते थे। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अपनी निजी यात्रा के दौरान वह भारत के किसी अधिकारी या नेता से मिलेंगे या नहीं। महमूद के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा भारत में ही हुई है। सूत्रों ने बताया कि महमूद को शुक्रवार को परिवार के साथ लौट जाना है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ की हालत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

14 अप्रैल को पाकिस्तान जाने से पहले महमूद ने पीटीआई से कहा था कि एक-दूसरे की चिंताओं को समझने और क्षेत्र में शांति, समृद्धि तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच सतत बातचीत एकमात्र विकल्प है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को आशा है कि भारत में लोकसभा चुनाव, 2019 समाप्त होने के बाद दोनों देशों के बीच बातचीत फिर से शुरू होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़