अमेरिका और अफगानिस्तान की शांति वर्ता में बिचौलिए बने पाक पीएम इमरान खान, जताई शांति वर्ता की उम्मीद

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अफगानिस्तान में शीघ्र घरेलू वार्ता शुरू होने की उम्मीद जतायी है।प्रधानमंत्री खान ने उम्मीद जतायी की कि अमेरिका तालिबान शांति वार्ता को पूरी तरह लागू करने के लिए वर्तमान गति और जोर पकड़ेगी और अफगानिस्तान में घरेलू वार्ता शीघ्र ही शुरू होगी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में दशकों पुराने खून-खराबे के खात्मे के लिए सोमवार को शीघ्र ही अंदरूनी वार्ता की उम्मीद प्रकट की। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने अफगान शांति प्रक्रिया पर चर्चा की।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने पुंछ के अग्रिम इलाकों में की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया माकूल जवाब
गनी ने खान को बकरीद की बधाई देने के लिए फोन किया था। बयान के अनुसार प्रधानमंत्री खान ने उम्मीद जतायी की कि अमेरिका तालिबान शांति वार्ता को पूरी तरह लागू करने के लिए वर्तमान गति और जोर पकड़ेगी और अफगानिस्तान में घरेलू वार्ता शीघ्र ही शुरू होगी। खान ने शांति प्रक्रिया में पाकिस्तान के योगदान की चर्चा की और अफगानिस्तान में शांति को बड़ा महत्वपूर्ण करार दिया।
अन्य न्यूज़











