पाक प्रधानमंत्री इमरान खान वैश्विक शरणार्थी मंच की बैठक के लिए जिनेवा जाएंगे

pak-prime-minister-imran-khan-to-go-to-geneva-for-global-refugee-forum-meeting
[email protected] । Dec 16 2019 5:46PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान वैश्विक शरणार्थी मंच की पहली बार हो रही बैठक का सह-संयोजन करने के लिए 17 दिसंबर को जिनेवा जाएंगे।यह 21वीं सदी के शरणार्थियों पर पहली अहम बैठक है।संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतारेस भी मंच को संबोधित करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को कहा कि उसके प्रधानमंत्री इमरान खान वैश्विक शरणार्थी मंच की पहली बार हो रही बैठक का सह-संयोजन करने के लिए 17 दिसंबर को जिनेवा जाएंगे। वैश्विक शरणार्थी मंच की बैठक की मेजबानी संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, शरणाथिर्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचआरसी) और स्विजरलैंड सरकार संयुक्त रूप से 17-18 दिसंबर को कर रही है। यह 21वीं सदी के शरणार्थियों पर पहली अहम बैठक है।

इसे भी पढ़ें: पाक अदालत ने मुशर्रफ की राजद्रोह मामले की कार्यवाही पर रोक लगाने के निर्देश दिए

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बताया कि शरणार्थियों के संरक्षण में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को कोस्टा रिका , इथोपिया और जर्मनी के नेताओं के साथ बैठक के सह संयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनिया गुतारेस भी मंच को संबोधित करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़