जाधव मामले में पाक ने कहा, भारत के खिलाफ हमारा पक्ष मजबूत है
पाकिस्तान ने आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सजा पर आईसीजे में उसका मामला ‘‘ बहुत मजबूत ’’ है। जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर मौत की सजा सुनाई थी।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आज कहा कि भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की सजा पर आईसीजे में उसका मामला ‘‘ बहुत मजबूत ’’ है। जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी और आतंकवाद के आरोपों पर मौत की सजा सुनाई थी। भारत ने 48 वर्षीय जाधव को मिली सजा के बाद पिछले साल मई में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) का रुख किया था।
आईसीजी की 10 सदस्यीय पीठ ने मामले पर फैसला सुनाने तक 18 मई 2017 को पाकिस्तान को जाधव को सजा देने से रोक दिया था। पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि आईसीजे में दोनों पक्ष की दलीलें पूरी हो गई हैं और अब औपचारिक सुनवाई शुरू होगी। फैजल ने दावा किया, ‘‘आईसीजे में जाधव के संबंध में भारत के खिलाफ हमारा मामला बेहद मजबूत है। उसे हमारी सरजमीं पर जासूसी , विध्वंसक और आतंकवादी गतिविधियों में रंगे हाथ पकड़ा गया था।’’
अन्य न्यूज़