पाकिस्तान ने FATF को सौंपे 22 सवालों के जवाब, क्या ब्लैक लिस्ट का हटेगा ठप्पा?

pakistan-answers-22-questions-submitted-to-fatf
[email protected] । Dec 7 2019 12:07PM

पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के शेष बचे 22 सवालों का जवाब दे दिया है। पाकिस्तान को पिछले साल जून में निगरानी सूची में रखा गया था और उसे अक्टूबर 2019 तक उसे पूरा करने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी थी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के शेष बचे 22 सवालों का जवाब दे दिया है। इसमें आतंकवाद रोकने और मनी लांड्रिंग को रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का ब्योरा शामिल है।  समाचार चैनल जियो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने एफएटीएफ के 22 सवालों का जवाब दे दिया है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और तालिबान के बीच फिर शुरू हुई बातचीत, पाकिस्तान ने किया स्वागत

आंतकवादियों के वित्त पोषण पर नजर रखने वाला पेरिस का संगठन पाकिस्तान फरवरी 2020 तक निगरानी सूची में रखा है। संगठन ने अक्टूबर आगाह किया था कि अगर पाकिस्तान 27 प्रश्नों की सूची में से 22 सवालों का जवाब नहीं दिया तो उसे काली सूची में डाला जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुद्दे पर स्वीडन के राजा ने नहीं दिया कोई जवाब, कहा- यह एक राजनीतिक मुद्दा

रिपोर्ट में पाकिस्तान के उन समूह के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है। पाकिस्तान को पिछले साल जून में निगरानी सूची में रखा गया था और उसे अक्टूबर 2019 तक उसे पूरा करने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़