दो हफ्तों में पाकिस्तानी सेना के भीतर होगा विद्रोह, जनरल असीम मुनीर का किया जाएगा कोर्ट मार्शल, पाकिस्तानी पत्रकार ने ये क्या दावा कर दिया?

Asim Munir
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 7 2023 1:23PM

पत्रकार का कहना है कि पाकिस्तानी सेना में कई ऐसे अफसर हैं जो इमरान खान के मुरीद हैं। वहीं पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इमरान खान को ये भ्रम कैसे हुआ कि सेना जनरल मुनीर के खिलाफ बगावत करेगी।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के बीच अदावत वक्त के साथ लगातार तेज होती नजर आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान और सेना प्रमुख के बीच चल रहा ये टकराव पाकिस्तान के लिए अशुभ संकेत माना जा रहा है। पाकिस्तानी पत्रकार राजा रूमी ने कहा कि इमरान खान अब भी ये सोचते हैं कि फौज के अंदर से कोई बगावत या आवाज उठेगी और पूरा मामला सेट कर देगी।

इसे भी पढ़ें: PoK में मोबाइल टॉवर लगा रहा पाकिस्तान, क्या है ISI का डिजिटल टेरर प्लान

पत्रकार का कहना है कि पाकिस्तानी सेना में कई ऐसे अफसर हैं जो इमरान खान के मुरीद हैं। वहीं पाकिस्तान के एक पत्रकार ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि इमरान खान को ये भ्रम कैसे हुआ कि सेना जनरल मुनीर के खिलाफ बगावत करेगी। उनका तो ये तक कहना है कि इमरान खान ने जनरल मुनीर के कोर्ट मार्शल की बात तक सोचने लगे हैं। 

इसे भी पढ़ें: बिलावल 3 दिवसीय यात्रा पर बगदाद पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर सहमत हुए पाकिस्तान-इराक

एक वरिष्ठ पाकिस्तानी पत्रकार ने खुलासा किया है कि पूर्व पीएम इमरान खान को बताया गया है कि अगले दो हफ्तों में पाकिस्तानी सेना के भीतर विद्रोह होगा और जनरल असीम मुनीर का कोर्ट मार्शल किया जाएगा। पाकिस्तान में 9 मई को हुई हिंसा के बाद पत्रकार शफाकत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबियों ने उन्हें भरोसा दिलाया है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़