पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा: तालिबान से रिश्ते सुधारे, पर कोई फायदा नहीं, वे भरोसा लायक नहीं

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Nov 26 2025 5:24PM

जियो न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया था और संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए कई बार अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा की थी। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि इन यात्राओं से हमें कोई फ़ायदा, सफलता या उनके व्यवहार में कोई बदलाव आया है; उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मंगलवार को कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस्लामाबाद को अफगानिस्तान में तालिबान शासन से कोई उम्मीद नहीं बची है। उनका यह बयान मंगलवार को तनाव बढ़ने के बाद आया है, जब अफगानिस्तान में तालिबान अधिकारियों ने सीमा पर रात भर हुए हमलों का उचित जवाब देने की कसम खाई थी। उन्होंने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। इन हमलों में 10 लोग मारे गए थे। इसके बाद पिछले दिन पेशावर में हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद तनाव फिर से बढ़ गया था। कथित हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अक्टूबर में कतर और तुर्की द्वारा दोनों पक्षों के बीच किया गया युद्धविराम अभी भी लागू है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan की जेल में हुई इमरान खान की रहस्‍यमयी ढंग से हत्‍या? बलूचिस्तान विदेश मंत्रालय के दावे से मचा हड़कंप

अफ़ग़ान तालिबान पर ख्वाजा आसिफ

जियो न्यूज़ को दिए एक साक्षात्कार में देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने काबुल पर तालिबान के कब्ज़े के बाद व्यक्तिगत रूप से उनका स्वागत किया था और संबंधों को मज़बूत बनाने के लिए कई बार अफ़ग़ानिस्तान की यात्रा की थी। लेकिन उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि इन यात्राओं से हमें कोई फ़ायदा, सफलता या उनके व्यवहार में कोई बदलाव आया है; उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं आया है।

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor से बौखलाए PAK ने उरी के हाइड्रो प्रोजेक्ट पर किया था हमला, फिर जानें क्या हुआ?

उन्होंने कहा कि उन पर [अफ़ग़ान तालिबान पर] भरोसा करना मूर्खता होगी। हमने उनके साथ शालीनता बनाए रखने की कोशिश की है... लेकिन उन्होंने उस धरती का उतना एहसान नहीं चुकाया जितना होना चाहिए, जिसने उनकी दो पीढ़ियों को घर दिया है। हालांकि, उन्होंने अफ़ग़ान तालिबान द्वारा लगाए गए उन सभी आरोपों को खारिज कर दिया कि पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के अंदर हमले किए और नागरिकों को निशाना बनाया, और इन दावों को "निराधार और बेबुनियाद" बताया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़