Pakistan ने कबूला खालिस्तान आंदोलन में अपनी भूमिका, भारत से 1971 के युद्ध का बदला लेने के लिए किया था शुरू

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । Feb 27 2023 12:17PM

पाकिस्तान की तरफ से साफ कहा गया है कि भारत से 1971 के युद्ध का बदला लेने के लिए इसे शुरू किया गया था। पाकिस्तान के बड़े रक्षा विशेषज्ञ इस बात को खुले मंच से स्वीकार करते हुए कहा है कि खालिस्तान मूवमेंट के पीछे उनके देश का हाथ है।

1980-90 के दशक में भारत के सबसे हिंसक विद्रोहों में से एक खालिस्तान आंदोलन, जिसने 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली।  पंजाब की शांति को भंग करने के लिए लगातार शरारतों पर आमदा देश विरोधी ताकतों द्वारा पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार सक्रिय हैं। अब पड़ोसी देश पाकिस्तान का कैमरे खालिस्तान आंदोलन में अपनी भूमिकाको खुलकर कबूला है। पाकिस्तान की तरफ से साफ कहा गया है कि भारत से 1971 के युद्ध का बदला लेने के लिए इसे शुरू किया गया था। पाकिस्तान के बड़े रक्षा विशेषज्ञ इस बात को खुले मंच से स्वीकार करते हुए कहा है कि खालिस्तान मूवमेंट के पीछे उनके देश का हाथ है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan Citizenship: पिछले 5 साल में इतने भारतीयों ने ली पाकिस्तान की नागरिकता, जानिए क्या है वजह?

पाकिस्तान के वरिष्ठ रक्षा विशेषज्ञ और सेना में गहरी पैठ रखने वाले जैद हामिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हामिद कहते नजर आ रहे हैं कि हमने भारत के खिलाफ खालिस्तान को खड़ा किया था। ये उनके देश का भारत को नीचा दिखाने का प्लान था। पाकिस्तान अनटोल्ड नाम के एक ट्विटर हैंडल से साझा किए गए वीडियो में रक्षा विशेषज्ञ हामिद ने कहा कि हमने पूरे 80 के दशक में ये वो समय था जब 1971 का भारत से बदला लेना शुरू किया था, उस वक्त सिखों की तहरीक बनाई। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan के बलूचिस्तान में हुआ जोरदार धमाका, चार लोगों की मौत और 10 घायल

जैद हामिद की तरफ से वीडियो में कहा जा रहा है कि कश्मीरी जिहाद को फिर से खड़ा किया गया। नागा, आसाम, नक्सली, माओवादी, नार्थ ईस्ट जैसे भारत के अलग-अलग हिस्सों में जो पहले से ही आजादी की मांग करने वाले आंदोलन चल रहे थे, उन्हें मदद की गई। श्रीलंका की मदद की गई कि वे तमिल टाइगर्स से मुकाबला कर सकें। गौरतलब है कि सीधे-सीधे जंग में भारत से मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान प्रॉक्सी वॉर के जरिये भारत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। इसमें उसका साथ विदेशों में बैठे कुछ भारत विरोधी तत्व दे रहे हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़