ऑपरेशन सिंदूर की मार से घबराया पाकिस्तान! भारत से तनाव बढ़ा, तो रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

Operation Sindoor
ANI
रेनू तिवारी । Jun 11 2025 9:38AM

भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को अपने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि की और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये (9 अरब अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 17,573 अरब पाकिस्तानी रुपये का संघीय बजट पेश किया।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत के एक्शन से पाकिस्तान घबरा गया है। भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान जिन आतंकियों को पनाह दे रहा है उनके खिलाफ एक्शन  लिया था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी नष्ट कर दिए थे। अब पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट को बढ़ा दिया है।

पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि की 

भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान ने मंगलवार को अपने रक्षा बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि की और वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये (9 अरब अमेरिकी डॉलर) आवंटित किए। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने ‘नेशनल असेंबली’ (संसद) में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 17,573 अरब पाकिस्तानी रुपये का संघीय बजट पेश किया। उन्होंने नेशनल असेंबली में बजट दस्तावेज़ को वित्त विधेयक के रूप में भी पेश किया। अपने भाषण में, मंत्री ने कहा कि सरकार ने ‘‘देश की रक्षा के लिए 2,550 अरब पाकिस्तानी रुपये आवंटित करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने रक्षा खर्च के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी क्योंकि परंपरागत रूप से रक्षा बजट पर संसद में चर्चा नहीं की जाती है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार ने रक्षा खर्च के लिए 2,122 अरब रुपये आवंटित किए, जो वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजटीय आवंटन 1,804 अरब रुपये से 14.98 प्रतिशत अधिक है।

वित्त मंत्री ने हाल में पाकिस्तान-भारत संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘यह बजट ऐसे ऐतिहासिक समय में पेश किया जा रहा है जब राष्ट्र ने एकता और दृढ़ संकल्प दिखाया है।’’ पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। सात मई को भारत ने पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादीढांचे पर सटीक हमले किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़