पाक सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए 2019-20 में 100 करोड़ रुपये आवंटित किए

pakistan-government-grant-rupees-100-crore-in-2019-20-budget-for-kartarpur-corridor-project

जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।योजना आयोग, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर के विकास के लिए संघीय बजट 2019-20 में 100 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। यह गलियारा पाकिस्तान के करतारपुर में दरबार साहिब को भारत के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे से जोड़ेगा और भारतीय सिखों को वीजा के बिना आने-जाने की आजादी देगा। उन्हें करतारपुर साहिब जाने के लिए केवल एक अनुमति हासिल करनी होगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत का समर्थन करते हुए पाक पूर्व राजदूत ने कहा, ''आतंकवाद और बातचीत साथ-साथ नहीं चल सकते’

जियो टीवी की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार द्वारा बजट में आवंटित धन का इस्तेमाल करतारपुर में बुनियादी संरचना के विकास और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा।योजना आयोग, योजना, विकास और सुधार मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार परियोजना की अनुमानित लागत 300 करोड़ रुपये है। 

इसे भी पढ़ें: पाक के पूर्व राष्ट्रपति जरदारी को कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड पर भेजा

भारतीय सीमा से करतारपुर में गुरद्वारा दरबार साहिब तक कॉरिडोर का निर्माण पाकिस्तान करेगा, वहीं भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से सीमा तक दूसरे हिस्से का निर्माण भारत करेगा। अधिकारियों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से बनाये जा रहे चार किलोमीटर के क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़