पाकिस्तान सरकार ने तैयार की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, जानिए इसमें भारत को लेकर क्या बातें कही गई हैं

imran khan

पाकिस्तान की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ बातचीत और व्यापारिक संबंध को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और अब ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के उच्चायुक्त जाहिद हाफिज चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा पाकिस्तान की विदेश नीति में सभी पड़ोसी देशों से शांति की बात लंबे समय से हो रही है।

पाकिस्तान ने नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार की है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को इसे जारी कर सकते हैं। पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत से शांति की बात भी कही गई है। पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट  के मुताबिक पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में आर्थिक सुरक्षा को सबसे ज्यादा तरजीह दी है।

 पाकिस्तान के अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने 2022 से 2026 तक के लिए पॉलिसी डॉक्यूमेंट तैयार किया है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक इस दस्तावेज में कश्मीर का समाधान हुए बगैर भारत से द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की भी बात कही गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार इस पॉलिसी की कुछ बातें बाहर आई हैं, मुख्य दस्तावेज को सार्वजनिक नहीं किया गया है। एक अधिकारी ने अखबार से कहा यह डॉक्यूमेंट 100 पन्नों का है। हम भारत से अगले 100 सालों तक दुश्मनी नहीं चाहते हैं। इस नीति में भारत के साथ शांति की बात और द्विपक्षीय व्यापार शुरू करने की बात कही गई है।

 एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने लिखा है, नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में पाकिस्तान जियोस्ट्रैटेजिक से जिओ इकोनॉमिक्स की ओर जाता दिख रहा है। एक अधिकारी ने अखबार को बताया कि पाकिस्तान की आर्थिक सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा के केंद्र में रखा गया है। इसके अलावा अधिकारी ने अखबार से कहा, विदेश नीति में भी शांति और आर्थिक संबंधों को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने लिखा है, पाकिस्तानी अधिकारी ने यह स्पष्ट करते हुए कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि नहीं है कि नई दिल्ली में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से दोस्ती बढ़ानी है। यह डॉक्यूमेंट बाहरी और भीतरी सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

  आपको बता दें कि पाकिस्तानी सरकार अभी इस नीति की समीक्षा भी कर सकती है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने कहा था कि आर्थिक सुरक्षा देश की राष्ट्रीय सुरक्षा में सबसे अहम होनी चाहिए।पाकिस्तान में नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ संबंध ठीक करने वाली बात का विरोध भी खूब हो रहा है। भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कश्मीर में जारी बर्बरता के बावजूद पाकिस्तान की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत से बात और व्यापार बहाल करने की बात कही गई है। उन्होनें  अपने ट्वीट में  इसे एक बहुत बड़ी गलती बताया।

पाकिस्तान की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत के साथ बातचीत और व्यापारिक संबंध को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और अब ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के उच्चायुक्त जाहिद हाफिज चौधरी ने अपने ट्वीट में कहा पाकिस्तान की विदेश नीति में सभी पड़ोसी देशों से शांति की बात लंबे समय से हो रही है। लेकिन दक्षिण एशिया में स्थाई शांति लंबे समय से चले आ रहे विवादों के निपटारो पर ही निर्भर करती है।

 आपको बताते चलें कि, जब से भारत ने कश्मीर से धारा 370 हटाई है, यानी 5 अगस्त 2019 से ही पाकिस्तान से भारत के रिश्ते पटरी से उतर गए थे। पाकिस्तान को 370 का हटाया जाना नागवार गुजरा और उसने इसके जवाब में भारत से राजनयिक रिश्ते कम कर लिए थे, और द्विपक्षीय व्यापार को भी निलंबित कर दिया था। लेकिन पिछले वर्ष फरवरी में दोनों ने एलओसी पर युद्धविराम की घोषणा की थी। तब यह संकेत मिले थे और उमीद जगी थी कि दोनों देश रिश्तो में तनाव को खत्म करने के लिए कोशिश करना चाहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़