Pakistan और इंटरनेट सेंसरशिप, यूट्यूब चैनल्स के बाद विकिपीडिया क्यों बना निशाना?

Pakistan internet censorship
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 6 2023 7:02PM

पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक, विकिपीडिया में कई आपत्तिजनक सामग्री हैं। इस तरह के आरोप लगाकर पाकिस्तान सरकार ने "विकिपीडिया" को ब्लॉक कर दिया है। देश में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम अथॉरिटी ने 'विकिपीडिया' सेवाओं को 48 घंटे के लिए ब्लॉक करने का फैसला किया है।

पाकिस्तान ने वीकिपीडिया वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया है। वीकिपीडिया के द्वारा आपत्तिजनक या ईशनिंदा से संबंधित साम्रगी को हटाने से इनकार करने के बाद वेबसाइट को ब्लॉक किया गया है। पाकिस्तान टेलीकॉम अथॉरिटी ने वीकिपीडिया को चेतावनी दी थी कि अगर वेबसाइट पर उपलब्ध ईशनिंदा से संबंधित साम्रगी नहीं हटाई जाती तो उसे  ब्लॉक कर दिया जाएगा। पाकिस्तानी सरकार के मुताबिक, विकिपीडिया में कई आपत्तिजनक सामग्री हैं। इस तरह के आरोप लगाकर पाकिस्तान सरकार ने "विकिपीडिया" को ब्लॉक कर दिया है। देश में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलीकॉम अथॉरिटी ने 'विकिपीडिया' सेवाओं को 48 घंटे के लिए ब्लॉक करने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: Pakistan Economy Crisis: अब IMF की चंगुल में फंसा पाकिस्तान, शर्तें मान ली तो देश में तख्तापलट तय

क्यों किया गया बैन

इस पूरे की शुरूआत पीटीए की वॉर्निंग से हुई। पीटीए के प्रवक्ता मलाहत ओबैद ने कहा कि प्रतिबंध मुख्य रूप से आदेशों का पालन न करने के लिए लगाया गया था। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अगर विकिपीडिया उन सामग्री को हटा लेता है, जिनकी पहचान विनियामक प्राधिकरण ने धार्मिक रूप से संवेदनशील सामग्री के तौर पर की है, तो इस फैसले पर फिर से गौर किया जा सकता है। पीटीए प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था कि विकिपीडिया को नोटिस जारी कर उक्त सामग्री को ब्लॉक करने/हटाने का निर्देश दिया गया था। उसे पेशी का अवसर भी प्रदान किया गया। हालांकि, मंच ने न तो ईशनिंदा सामग्री हटाने के निर्देश का अनुपालन किया और न ही प्राधिकरण के सामने पेश हुआ।  

इसे भी पढ़ें: Pervez Musharraf के राष्ट्रपति बने रहने के दौरान India-Pakistan के बीच आए थे कई अहम पड़ाव

पाकिस्तान के इतिहास और संस्कृति को जानने से लोग हो जाएंगे वंचित

विकिमीडिया फाउंडेशन ने कहा कि विकिपीडिया पर कौन सी सामग्री शामिल करनी है या उस सामग्री को कैसे रखना है, इस बारे में वह निर्णय नहीं करता है। इसमें कहा गया है कि यह एक डिजाइन के तहत होता है, जिसमें कई लोग लेख की सामग्री पर काम करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि साइट पर क्या सामग्री होनी चाहिए, जिससे बेहतर, निष्पक्ष सामग्री निकलकर आती है। विकिमीडिया ने कहा कि पाकिस्तान में वीकिपीडिया को ब्लॉक करने से दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी आबादी वाले देश के लोगों का मुफ्त ज्ञान तक पहुंच बाधित हो जाएगा। इससे लोग पाकिस्तान के इतिहास और संस्कृति को जानने से वंचित हो जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: Mahendra Singh Dhoni के Hairstyle के कायल थे परवेज मुशर्रफ, बाल ना कटवाने की दी थी नसीहत

पाकिस्तान में इंटरनेट सेंसरशिप का इतिहास

पाकिस्तान में ईशनिंदा एक बेहद सेंसिटिव मुद्दा है। पाकिस्तान में सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी फेसबुक और यूट्यूब को पूर्व में ईशनिंदा वाली सामग्री को लेकर ‘ब्लॉक’ किया गया था। दिसंबर 2020 में पीटीए ने विकिपीडिया और गूगल इंक को ‘‘धार्मिक रूप से संवेदनशील’’ सामग्री के लिए नोटिस जारी किया था और देश ने 2012 से 2016 तक यूट्यूब को ‘ब्लॉक’ कर दिया था। पाकिस्तान ने हाल के वर्षों में ‘‘अश्लील’’ और ‘‘आपत्तिजनक’’ सामग्री पोस्ट करने से रोकने में विफल रहने पर कई बार वीडियो-शेयरिंग ऐप टिकटॉक को ब्लॉक किया था। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान में ईशनिंदा एक संवेदनशील मुद्दा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़