Pakistan Economic Crisis: बिगड़े हालात तो इस तरह छीन लिए जाएंगे पाकिस्तान के परमाणु हथियार, क्या है अमेरिका का 'स्नैच एंड ग्रैब' प्लान

Pakistan nuclear weapons
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 2 2023 1:09PM

पाकिस्तान तबाह हो गया तो इसके न्यूक्लियर बम का क्या होगा? आतंक का पनाहगाह पाकिस्तान का न्यूक्लियर बम हमेशा से दुनिया के लिए खतरा बना है। ऐसे में जिस तरह के देश के मौजूदा हालात हैं कोई भी कट्टरपंथी गुट द्वारा वहां की सत्ता पर काबिज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

देश के सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, संकटग्रस्त पाकिस्तान में मुद्रास्फीति 48 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है, जहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तत्काल वार्ता के लिए जा रहा है। जनवरी 2023 में साल-दर-साल मुद्रास्फीति 27.55 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मई 1975 के बाद से सबसे अधिक है। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट में है। दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आबादी के पास स्टेट बैंक में 3.7 बिलियन डॉलर से कम है। कई रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि अगर पाकिस्तान के हालात में सुधार नहीं हुआ तो मई तक वो डिफॉल्ट कर जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान में सिविल वॉर और इसके टूटने तक के दावे कई रिपोर्ट में किए जाने लगे हैं। अगर पाकिस्तान तबाह हो गया तो इसके न्यूक्लियर बम का क्या होगा? आतंक का पनाहगाह पाकिस्तान का न्यूक्लियर बम हमेशा से दुनिया के लिए खतरा बना है। ऐसे में जिस तरह के देश के मौजूदा हालात हैं कोई भी कट्टरपंथी गुट द्वारा वहां की सत्ता पर काबिज होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। फिर परमाणु शक्ति से लैस देश में आई अस्थिरता दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Pak Interior Minister Rana Sanaullah ने संसद में जो स्वीकारा है, उस पर पूरी दुनिया को गौर करना चाहिए

पाकिस्तान में ऐसा भी हो सकता है, इस संभावना को अमेरिका ने बहुत पहले ही भांप लिया था। इतना ही नहीं ऐसी नौबत आने पर क्या करना है इसकी भी पूरी तैयारी कर रखी है। अमेरिका ने पाकिस्तानके लिए एक इमरजेंसी प्लानिंग कर रखी है, जिसका नाम स्नैच एंड ग्रैब है। इसका मतलब है हथियारों को छीन कर अपने कब्जे में रख लो। 9/11 के टेरर अटैक के बाद से पाकिस्तान पर अमेरिका की पैनी निगाहें बनी हुई है। पाकिस्तान ही इकलौता इस्लामिक देश है, जो न्यूक्लियर हथियारों से लैस है। ऐसे में अगर ये गलत हाथों में चले गए तो पूरी दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Paksitan में क्यों बन गए सिविल वॉर जैसे हालात, भारत पर छोटे-छोटे परमाणु बम गिराने वाली धमकी देने वाले शेख रशीद गिरफ्तार, अगला नंबर इमरान का है?

2007 की गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियार को सुरक्षित रखने के लिए अमेरिका ने 2001 से 2007 तक 10 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। 

2004 और 2011 की घटना के बाद अमेरिका पूरी तरह से चौकस हो गया। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया गया था कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति को लगता है कि पाकिस्तान के हथियार उसके देश या हितों के लिए खतरा हैं तो वो स्नैच एंड ग्रैब प्लान को एक्टिवेट कर देंगे। बता दें कि साल 2022 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परमाणु हथियारों वाले पाकिस्तान को दुनिया के लिए खतरा बताया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़