Pakistan: विपक्ष के नेता फवाद चौधरी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Fawad Chaudhary
प्रतिरूप फोटो
Twitter

पीटीआई पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी 52 वर्षीय चौधरी के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के शीर्ष अधिकारियों को धमकी देने का इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद की एक अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी को एक संवैधानिक संस्था के खिलाफ हिंसा भड़काने के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीटीआई पार्टी के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी 52 वर्षीय चौधरी के खिलाफ पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) के शीर्ष अधिकारियों को धमकी देने का इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया गया था। जांच के लिए पुलिस को दी गई दो दिवसीय हिरासत की दूसरी अवधि समाप्त होने के बाद चौधरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट वकास अहमद राजा के समक्ष पेश किया गया।

इसे भी पढ़ें: Ukraine War: फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया यूक्रेन को तोप के गोलों की आपूर्ति करेंगे

मजिस्ट्रेट ने तीसरी बार उनकी पुलिस हिरासत की अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी। चौधरी ईसीपी के सदस्यों को सार्वजनिक रूप से ‘‘धमकाने’’ के मामले में राजद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं। चौधरी के वकील फैसल चौधरी ने सुनवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए पुलिस हिरासत नहीं बढ़ाने के लिए अदालत को धन्यवाद दिया लेकिन मांग की कि उनके मुवक्किल के साथ कानून के अनुसार व्यवहार किया जाना चाहिए। पीटीआई नेताओं ने उनकी गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया और उनकी रिहाई की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़