Pakistan की सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अध्यक्ष चुना

Shahbaz Sharif
ANI

पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अध्यक्ष जबकि मरियम नवाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को अध्यक्ष जबकि मरियम नवाज को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसमें कई पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।

इसे भी पढ़ें: Manipur Violence | इंफाल में सुरक्षाबलों और भीड़ के बीच झड़प में दो घायल, भाजपा नेताओं के घर जलाने की कोशिश

एहसान इकबाल को पार्टी का महासचिव चुना गया है। इसके अलावा मरियम औरंगजेब को सूचना सचिव, अताउल्ला तरार को उप सचिव जबकि इस्हाक दार को वित्त एवं विदेश मामलों का सचिव चुना गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़