भारत की मिसाइल गिरने से डरा पाकिस्तान, घबराहट में उठाया यह कदम

imran khan
अंकित सिंह । Mar 13 2022 11:51AM

पाकिस्तान ने भारत के उप राजदूत को भी तलब किया और बगैर किसी उकसावे के भारतीय मिसाइल द्वारा उसके वायु क्षेत्र के उल्लंघन को लेकर उल्लंघन को लेकर अपना गहरा प्रतिरोध दर्ज कराया।

भारत में जब पांच चुनावी राज्यों में नतीजों की शोर थी तो उसी दौरान गलतीवश देश का एक खतरनाक मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में चला गया। इसके बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा मचा हुआ है। हालांकि भारत ने इस पर खेद भी जता दिया है। बावजूद इसके पाकिस्तान को भरोसा नहीं हो रहा है। पाकिस्तान के अंदर कहीं ना कहीं घबराहट देखने को मिल रही है। यही कारण है कि वह मिसाइल के दुर्घटनावश चले जाने के भारत के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है। अब पाकिस्तान ने इस घटना से जुड़े प्रश्नों को पता लगाने के लिए संयुक्त जांच की मांग शुरू करते हैं। पाकिस्तानी  विदेश कार्यालय के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान ने भारत के पत्र सूचना कार्यालय की रक्षा इकाई के उस प्रेस वक्तव्य पर गौर किया है, जिसमें उसने 9 मार्च को पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी भारतीय मिसाइल के ‘‘तकनीकी खराबी’’के चलते ‘‘दुर्घटनावश चलने’’पर खेद व्यक्त किया है और एक उच्च स्तरीय ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’कराने का निर्णय किया है। 

इसे भी पढ़ें: भारत के जबाव से संतुष्ट नहीं है PAK, मिसाइल के दुर्घटनावश चलने पर संयुक्त जांच की मांग की

इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के उप राजदूत को भी तलब किया और बगैर किसी उकसावे के भारतीय मिसाइल द्वारा उसके वायु क्षेत्र के उल्लंघन को लेकर उल्लंघन को लेकर अपना गहरा प्रतिरोध दर्ज कराया। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने संवेदनशील प्रौद्योगिकी को संभाल पाने की भारत की क्षमता पर सवाल खड़ा किया और कहा कि भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना के बारे में पाकिस्तान सरकार को अवगत भी नहीं कराया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने कहा कि यह घटना परमाण्विक वातावरण में दुर्घटनावश या अनधिकृत मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ सुरक्षा प्रोटोकॉल और तकनीकी सुरक्षा उपायों के संबंध में कई बुनियादी सवाल उठाती है। उसने कहा, ‘‘इस तरह के एक गंभीर मामले को भारतीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत सरलीकृत स्पष्टीकरण से हल नहीं किया जा सकता है।’’ उसने कहा कि कुछ सवालों का जवाब दिया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी संसद में पुलिस, खतरे में इमरान की कुर्सी, सरकार गिराने की साजिश रच रही CIA!

विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी क्षेत्र में मिसाइल गिरने के बाद से आंतरिक कोर्ट आफ इन्क्वायरी कराने का भारतीय निर्णय पर्याप्त नहीं है। पाकिस्तान घटना से जुड़े तथ्यों का सही से पता लगाने के लिए संयुक्त जांच की मांग करता है।’’ उसने कहा, ‘‘भारत को आकस्मिक मिसाइल प्रक्षेपण और इस घटना की विशेष परिस्थितियों को रोकने के लिए उपायों और प्रक्रियाओं की व्याख्या करनी चाहिए।’’ उसने कहा कि भारत को पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरी मिसाइल के प्रकार और विनिर्देशों को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। भारतीय मिसाइल,पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू इलाके के पास गिरी थी। इसमें किसी नागरिक सम्पत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ था। भारत के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पता चला है कि मिसाइल पाकिस्तान के एक इलाके में गिरी। यह घटना अत्यंत खेदजनक है, राहत की बात है कि कोई जनहानि नहीं हुई।’’ बयान में कहा गया,‘‘तकनीकी खराबी के कारण नौ मार्च को नियमित रखरखाव के दौरान दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गई। भारत सरकार ने दुर्घटनावश मिसाइल चल जाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़