भारत के प्रोग्राम में शामिल होंगे पाकिस्तान-तालिबान, बांग्लादेश ने फिर दिखा दी अपनी औकात

Pakistan-Taliban
@FDPM_AFG
अभिनय आकाश । Jan 13 2025 3:48PM

बांग्लादेशी अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि सरकारी खर्च पर गैर जरूरी विदेशी यात्रा करने पर पाबंदियां लग रही है। इसलिए हम इस तरह के कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो सकते हैं। बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि भारत के मौसम विभाग ने हमें समारोह में आमंत्रित किया है। हालांकि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं, क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना दायित्व है।

बांग्लादेश लगातार अपने रिश्तों को भारत के साथ खराब करने में जुटा है। आपको सुनने में ये खबर अटपटी लग सकती है, लेकिन ये खबर वाकई में सच है। बांग्लादेश अब पूरी तरह से पाकिस्तान की राह पर चल रहा है। पहले उसने भारत में होने वाले जज के कॉन्फ्रेंस में आने से इनकार किया। अब इसके बाद बांग्लादेशी अधिकारियों ने भारत के मौसम विज्ञान विभाग के 150वें वर्षगांठ से जुड़े समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है। इसके पीछे बांग्लादेशी अधिकारी तर्क दे रहे हैं कि सरकारी खर्च पर गैर जरूरी विदेशी यात्रा करने पर पाबंदियां लग रही है। इसलिए हम इस तरह के कार्यक्रम में सम्मलित नहीं हो सकते हैं। बांग्लादेश मौसम विभाग (बीएमडी) के कार्यवाहक निदेशक मोमिनुल इस्लाम ने कहा कि भारत के मौसम विभाग ने हमें समारोह में आमंत्रित किया है। हालांकि, हम इस कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं, क्योंकि सरकारी खर्च पर गैर-जरूरी विदेश यात्राओं को सीमित करना दायित्व है। 

इसे भी पढ़ें: पहले Waqf की जमीन बताया, योगी का तेवर देख मौलाना ने बयान बदल लिया! कहने लगे- पाकिस्तान के लोग भी कर रहे महाकुम्भ के व्यवस्था की प्रशंसा

उन्होंने दोनों देशों के मौसम विभागों के बीच नियमित संपर्क पर जोर दिया और भारतीय मौसम विज्ञानियों के साथ एक अलग बैठक के लिए 20 दिसंबर 2024 की अपनी हालिया भारत यात्रा का उल्लेख किया। जाहिर तौर पर बांग्लादेश में जब से चरमपंथियों का उदय हुआ है तब वो लगातार भारत के साथ अपने रिश्तों को खराब करने पर जोर दे रहे हैं। दूसरी तरफ वो पाकिस्तान को अपने भाई के तौर पर देख रहे हैं। उस पाकिस्तान को जिसने बांग्लादेश में जुल्म करने की इम्तिहां पार कर दी थी। अब उस बांग्लादेश को पाकिस्तान अपना भाई अपना दोस्त दिखने लगा है। भारत के साथ वो लगातार अपने रिश्तों को तव्ज्यों नहीं दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: PM Modi inaugurates Z-Morh Tunnel: पाकिस्तान के सीने में चुभेगी कश्मीर की Z मोड़ टनल, 30% तक बढ़ सकेगा कारोबार, जानें देश के लिए क्यों है ये खास?

पाकिस्तान-तालिबान आएगा 

आईएमडी से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव समेत कई पड़ोसी देशों और मध्य एशिया व दक्षिण पूर्व एशिया के देशों को इस समारोह में आमंत्रित किया है। पाकिस्तान पहले ही इस आयोजन में शामिल होने के लिए सहमत हो गया है। ब्रिटिश शासन के दौरान भारतीय मौसम विभाग की स्थापना 1875 में हुई ती। विभाग 15 जनवरी 2025 को 150वीं वर्षगांठ मनाएगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़