बदहाल अर्थव्यवस्था से परेशान पाकिस्तान, FATF से संबंधित दो विधेयक को किया पारित

imran

संसदीय मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अवान ने आतंकवाद रोधी (संशोधन) विधेयक 2020 और संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर रखा।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की सरकार ने आर्थिक कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) से संबंधित दो विधेयकों को कौमी (राष्ट्रीय) असम्बेली में विपक्ष के मुखर विरोध के बावजूद बुधवार को पारित करा लिया। संसदीय मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार बाबर अवान ने आतंकवाद रोधी (संशोधन) विधेयक 2020 और संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर रखा। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 2,76,287 हुई

जब विधेयकों के प्रावधानों पर मतदान शुरू हुआ, तो विपक्षी सदस्य खड़े हो गए और हंगामा करने लगे। इस वजह से सदन के अध्यक्ष को तीन बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की टिप्पणी की वजह से विरोध हो रहा था। कुरैशी ने मंगलवार को कहा था कि विपक्ष इसलिए विधेयकों का समर्थन नहीं कर रहा है कि सरकार ने भ्रष्टाचार रोधी कानून की कठोरता कम करने से इनकार कर दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़