चल रही बड़ी तैयारी, तीन टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान, इमरान को सताई परमाणु बम चले जाने की चिंता

Imran
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 2 2022 1:00PM

पाकिस्तान के निजी टीवी चैनल पर बयान देते हुए इमरान खान ने कहा कि जब से नई सरकार आई है पाकिस्तान बैंक करप्सी की तरफ जा रहा है। फौज और मुल्क तबाह होंगे और पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे।

पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता और तेजी से बर्बाद हो रही अर्थव्यवस्था ने देश की कमर तोड़ कर रख दी है। लेकिन सबसे दिलचस्प ये है कि इस वक्त पाकिस्तान के लिए सबसे  बड़ा खतरा इमरान खान बनते जा रहे हैं। इमरान खान ने खुद ही पाकिस्तान की बुनियाद हिला दी है। इमरान खान रोज ऐसे बयान दे रहे हैं जिनकी वजह से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इस बार तो इमरान खान ने ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद पाकिस्तान में बवाल मच गया। इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर सेना ने सही फैसला नहीं लिया तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की आवाम, ईंधन, बिजली की दरों के बाद घी की कीमतों में भी हुआ भारी इजाफा

पाकिस्तान के निजी टीवी चैनल पर बयान देते हुए इमरान खान ने कहा कि जब से नई सरकार आई है पाकिस्तान बैंक करप्सी की तरफ जा रहा है। फौज और मुल्क तबाह होंगे और पाकिस्तान के तीन टुकड़े हो जाएंगे।  इमरान खान ने दावा किया है कि विदेशों में  भारतीय थिंक टैंक बलूचिस्तान को अलग करने की योजना बना रहा है। भारतीय थिंक टैंक के पास योजनाएं हैं और इसलिए मैं चेतावनी दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आत्महत्या की कगार पर है और अगर सही फैसले नहीं लिए गए तो इसका सबसे पहला शिकार सेना होगी और यूक्रेन की तरह से हमारे भी परमाणु बम चले जाएंगे। 

पीएम के रूप में मेरी शक्तियां छीन ली गईं

इमरान खान ने खान ने इस तथ्य को समाप्त कर दिया कि उन्हें पूर्ण शक्तियों से हटा दिया गया था और कहा कि उन्हें सरकार बनाने के लिए गठबंधन सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ा। उनका सत्ता में आना पहले दिन से ही अनिश्चित था क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं था। एक गलती उन्होंने कहा कि वह दोहराना नहीं चाहेंगे और इसके बजाय पुन: चुनाव का विकल्प चुनेंगे लेकिन इससे कम किसी भी चीज़ के लिए कभी समझौता नहीं करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़