India Slam Pakistan: पाक का तो समझ आता, लेकिन OIC कैसे झांसे में आ जाता है? संयुक्त राष्ट्र में भारत का ऐसा जवाब पहले कभी नहीं सुना होगा

UN
ANI
अभिनय आकाश । Sep 14 2024 6:17PM

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चल रहे 57वें सत्र के दौरान बुधवार को दिए गए पाकिस्तान के बयान को दृढ़ता से खारिज करते हुए शब्बीर मोहम्मद ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने तो अहमदिया मुसलमानों तक को नहीं छोड़ा।

भारत के एक डिप्लोमैट ने संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार आयोग की एक बैठक में 57 मुस्लिम देशों को तगड़ा जवाब दिया। भारतीय डिप्लोमैट शब्बीर मोहम्मद ने पहले तो पाकिस्तान को जमकर धोया। फिर उसने बाद पाकिस्तान का साथ देने वाले इस्लामिक देशों के सबसे बड़े संगठन इस्लामी सहयोग संगठन यानी ओआईसी को भी शांत करा दिया। दिलचस्प बात ये है कि ओआईसी कहते नहीं थकते की भारत में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार होता है। लेकिन भारत ने अपने डिप्लोमैट शब्बीर मोहम्मद को ही भेज दिया।  शब्बीर मोहम्मद ने पाकिस्तान और ओआईसी के बेनकाब करने में कोई रहम नहीं दिखाई। गजब तो तब हुआ जब  शब्बीर मोहम्मद ने कश्मीर और अल्पसंख्यकों की बातें करने वाले 57 मुस्लिम देशों को अकेले ही चुप करा दिया।  शब्बीर मोहम्मद ने बताया कि कैसे पाकिस्तान आतंकियों का अड्डा बन चुका है। कैसे पाकिस्तान में अल्पसंख्यों को प्रताड़ित किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan : इमरान खान की पार्टी के गिरफ्तार सांसदों के लिए ‘संसद लॉज’ को उप-जेल घोषित किया गया

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चल रहे 57वें सत्र के दौरान बुधवार को दिए गए पाकिस्तान के बयान को दृढ़ता से खारिज करते हुए शब्बीर मोहम्मद ने बयान देते हुए कहा कि पाकिस्तान ने तो अहमदिया मुसलमानों तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने हैरानी जातते हुए कहा कि पाकिस्तान का तो समझ में आता है लेकिन  मुस्लिम देशों का सबसे बड़ा संगठन कैसे झांसे में आ जाता है। पाकिस्तान के बयान के जवाब में शब्बीर मोहम्मद ने कहा कि अपने झूठे प्रचार के लिए परिषद के समय का दुरुपयोग जारी रखते हुए, पाकिस्तान अपनी विषय विफलताओं और धार्मिक, सांप्रदायिक और जातीय अल्पसंख्यकों के दमन की राज्य नीति और आतंकवाद की मेजबानी और प्रायोजित करने के अपने घृणित रिकॉर्ड से ध्यान भटकाना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में मकान की छत ढहने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

भारत ने राजनीतिक हिंसा और अहमदिया समुदाय के खिलाफ बढ़ते भेदभाव और हिंसा सहित अल्पसंख्यकों के व्यवस्थित दमन के लिए पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय समुदाय की बार-बार आलोचना का उल्लेख किया। यह दोहराते हुए कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बना हुआ है, भारत ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की कई सामाजिक-आर्थिक विकास पहलों के बाद इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर प्रगति देखी गई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़