पाकिस्तानी सेना धार्मिक कट्टरपंथियों का समर्थन कर रही है: अमेरिकी सांसद

Pakistani army supports religious fundamentalists
[email protected] । Jul 18 2018 1:04PM

अमेरिकी सांसद डाना रोहराबेकर ने मुहाजिर समुदाय के लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना देश में धार्मिक कट्टरपंथ का समर्थन कर रही है।

वाशिंगटन । अमेरिकी सांसद डाना रोहराबेकर ने मुहाजिर समुदाय के लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना देश में धार्मिक कट्टरपंथ का समर्थन कर रही है। ‘मुहाजिर’ शब्द का इस्तेमाल उन उर्दू भाषी प्रवासियों के लिए किया जाता है जो वर्ष 1947 में बंटवारे के समय भारत छोड़कर पाकिस्तान चले गए थे। बड़ी संख्या में ये लोग में सिंध प्रांत में बसे हैं।

‘मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट’ द्वारा आयोजित ‘मुहाजिर डे ऑन द कैपिटल हिल’ सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए सांसद रोहराबेकर ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सेना के भ्रष्ट अधिकारी कराची में मुहाजिर समुदाय के लोगों की न्यायेतर हत्याओं में शामिल है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के करीबी सहयोगी रहे सांसद ने कहा, ‘‘ वे खुले आम धार्मिक कट्टरपंथियों का समर्थन कर रहे हैं। यह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। कैलिफोर्निया से सांसद रोहराबेकर के पाकिस्तान से पहले अच्छे रिश्ते थे और अब वह आतंकवादियों को सुरक्षित पनाह देने के चलते उसके सबसे बड़े आलोचकों में से एक हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़