पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने 25-27 जुलाई आम चुनाव के लिए संभावित तिथि सुझायी

Pakistani Election Commission suggested possible date for the general elections on July 25-27
[email protected] । May 22 2018 8:49AM

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 25..27 जुलाई देश में आम चुनाव कराने के लिए संभावित तिथियों के तौर पर प्रस्तावित की।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 25..27 जुलाई देश में आम चुनाव कराने के लिए संभावित तिथियों के तौर पर प्रस्तावित की। डान की खबर के अनुसार पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने राष्ट्रपति ममनून हुसैन को एक रिपोर्ट सौंपी है और उनसे प्रस्तावित तिथियों में से एक को चुनाव के दिन के तौर पर तय करने का अनुरोध किया है। यह घोषणा सत्तारूढ़ पीएमएल .. एन सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के कुछ दिन पहले आयी है। पीएमएल .. एन सरकार का कार्यकाल 31 मई को समाप्त होना है। 

कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवारों के बारे में मशविरा भी चल रहा है। समाचारपत्र की खबर के अनुसार प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने विपक्षी नेता खुर्शीद शाह के साथ इस मामले पर गत सप्ताह एक बैठक की थी। इस संबंध में अंतिम बैठक कल होने की उम्मीद है। बैठक से पहले अब्बासी ने पीएमएल .. एन नेताओं नवाज शरीफ और शाहबाज शरीफ से कल मुलाकात की और पद के लिए उम्मीदवारों पर चर्चा की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़