फलस्तीनी बंदूकधारी ने यरुशलम में बस पर की गोलीबारी, आठ जख्मी

Bus
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

यरुशलम की ‘ओल्ड सिटी’ के पास रविवार तड़के एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने एक बस पर गोलीबारी कर दी जिसमें आठ इज़राइली जख्मी हो गए। यह हमला इज़राइल और उग्रवादियों के बीच गाज़ा में भड़की हिंसा के एक हफ्ते बाद हुआ है।

यरुशलम, 15 अगस्त (एपी)। यरुशलम की ‘ओल्ड सिटी’ के पास रविवार तड़के एक फलस्तीनी बंदूकधारी ने एक बस पर गोलीबारी कर दी जिसमें आठ इज़राइली जख्मी हो गए। यह हमला इज़राइल और उग्रवादियों के बीच गाज़ा में भड़की हिंसा के एक हफ्ते बाद हुआ है। इज़राइली अस्पतालों के मुताबिक, दो घायलों की हालत नाज़ुक है जिनमें एक गर्भवती महिला शामिल है। इज़राइल में अमेरिकी राजदूत टॉम नाइड्स ने ट्विटर पर कहा कि घायलों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस बाबत और कोई जानकारी नहीं दी।

ओल्ड सिटी की दीवार के बाहर ज़िऑन पहाड़ी पर डेविड (पैगंबर दाऊद) के मज़ार के पास पार्किंग स्थल पर बस इंतजार कर रही थी तभी शख्स ने इस पर गोलीबारी कर दी। इज़राइली मीडिया ने संदिग्ध हमलावर की पहचान 26 वर्षीय फलस्तीनी के तौर पर की है जो पूर्वी यरुशलम का रहने वाला है। इज़राइल की पुलिस ने कहा कि जांच करने के लिए मौके पर सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

इज़राइली सुरक्षा बल संदिग्ध की तलाश में घटनास्थल के पास स्थित फलस्तीनी इलाके सिलवान में भी घुस गए। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध ने रविवार को ही आत्मसमर्पण कर दिया। रविवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इज़राइल के प्रधानमंत्री येर लापिद ने कहा कि संदिग्ध हमलावार यरुशलम का निवासी है और उसने अकेले ही हमला किया था तथा इज़राइल की पुलिस उसे पहले गिरफ्तार कर चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़